• District 3232B3

    Sarva Mangal सवॅ मङ्गल

Club Social Activities

Food for Hungar

01 Oct 2025

Navratri की शुभ ऊर्जा को साझा करते हुए Lions Club of Vibrant Femina ने 1 अक्टूबर 2025 को शंध्या शाला, रिवरफ्रंट पर एक प्रेरणादायक Food for Hunger सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। सेवा कार्य के दौरान क्लब ने 125 बच्चों को स्नेहपूर्वक भोजन कराया, जिससे उनके चेहरों पर खुशियों की चमक दिखाई दी। कार्यक्रम में DC Food for Hunger Kamlesh ji Babel मुख्य अतिथि के रूप में थे इस सफल आयोजन का नेतृत्व President Sweta Birla, और Treasurer Indra Shah ने किया। Vibrant Femina की पूरी टीम ने अपनी उपस्थिति दी और पूरे मन से सेवा कार्य को कीया। टीम के समर्पण ने सेवा कार्य को Navratri उत्सव जैसा पावन बना दिया छोटे-छोटे बचों की मुस्कानें… यही हमारी Navratri की सबसे बड़ी खुशी थी”

Benefited People 125
Raised Of Amount 0
Donated Of Amount 0