लायंस क्लब ऑफ़ अहमदाबाद वाइब्रेंट फ़ेमिना द्वारा 11 जुलाई को रोज़री स्कूल, शाहीबाग, अहमदाबाद में ड्रग अवेयरनेस एवं कैरेक्टर बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संदीप शर्मा Zone 1 Chairperson, Vibrant Femina की पूरी टीम ने विद्यार्थियों को “Just Say No to Drugs” का संदेश दिया और अच्छे संस्कार व मजबूत व्यक्तित्व निर्माण पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और संकल्प लिया कि वे समाज को नशामुक्त बनाने में योगदान देंगे।
Benefited People | 300 |
Raised Of Amount | 0 |
Donated Of Amount | 0 |